Auto Expo 2026
Auto Expo 2026: रायपुर: छत्तीसगढ़ में वाहन खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन द्वारा 20 जनवरी 2026 से 5 फरवरी 2026 तक ऑटो एक्सपो 2026 का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन रायपुर के श्री राम बिजनेस पार्क, MGM हॉस्पिटल के सामने, विधानसभा रोड, सड्डू में होगा।
Auto Expo 2026: इस ऑटो एक्सपो की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां खरीदी गई गाड़ियों पर लाइफटाइम RTO टैक्स में 50 प्रतिशत की एकमुश्त छूट दी जा रही है। इससे आम नागरिकों को वाहन खरीदने में बड़ा आर्थिक लाभ मिलेगा। यह छत्तीसगढ़ का पहला ऐसा ऑटो एक्सपो है, जिसका फायदा पूरे प्रदेश के लोग अपने नजदीकी रजिस्टर्ड डीलर्स के माध्यम से भी उठा सकते हैं।
Auto Expo 2026: ऑटो एक्सपो 2026 के तहत वाहन का रजिस्ट्रेशन खरीदार अपने होम डिस्ट्रिक्ट में करा सकेंगे, जिससे उन्हें वहीं का RTO कोड मिलेगा। इस मेले में प्रदेश के दूर-दराज़ इलाकों के डीलर भी भाग ले रहे हैं, जिससे स्थानीय कारोबार और रोजगार को बढ़ावा मिल रहा है।
Auto Expo 2026: रायपुर ऑटो एक्सपो में एक ही छत के नीचे कई ब्रांड्स की गाड़ियां, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले मॉडल, टेस्ट ड्राइव की सुविधा और आकर्षक ऑफर्स उपलब्ध होंगे। बैंक, फाइनेंस कंपनियां और इंश्योरेंस कंपनियां भी कम ब्याज दर और सस्ते प्रीमियम पर सेवाएं दे रही हैं।
Auto Expo 2026: बताया गया है कि 2025 के ऑटो एक्सपो में 29,348 गाड़ियां बिकी थीं, जिससे लोगों को करीब ₹120 करोड़ की टैक्स छूट मिली थी। इसी तरह, ऑटो एक्सपो 2026 भी प्रदेशवासियों के लिए फायदे का सौदा साबित होने की उम्मीद है।
