
Auto Expo 2025: मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो में प्रस्तुत किए अपने आकर्षक और आधुनिक कार कॉन्सेप्ट वर्जन...
Auto Expo 2025: नई दिल्ली। देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने Bharat Mobility 2025 के तहत आयोजित ऑटो एक्सपो 2025 में कई शानदार कार्स और एसयूवी को पेश किया। इस दौरान कंपनी ने अपनी कुछ मौजूदा कारों के कॉनसेप्ट वर्जन भी शोकेस किए, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं। आइए जानते हैं, मारुति की किस गाड़ी को किस तरह के कॉन्सेप्ट वर्जन के साथ शोकेस किया गया है।
Auto Expo 2025: Maruti Swift का चैंपियंस कॉन्सेप्ट वर्जन
मारुति की लोकप्रिय हैचबैक Swift को इस बार चैंपियंस कॉन्सेप्ट वर्जन में पेश किया गया। इसे खास बनाने के लिए बोनट और साइड प्रोफाइल पर शानदार ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है। इसमें रियर स्पॉइलर जोड़ा गया है और व्हील्स पर सफेद हाइलाइट्स दिए गए हैं। गाड़ी के रियर हिस्से पर भी ग्राफिक्स का इस्तेमाल इसे अलग लुक देता है।
Auto Expo 2025: Maruti Dzire का अर्बन लक्ज़ एडिशन
कंपनी ने हाल ही में लॉन्च हुई Dzire की नई जनरेशन को अर्बन लक्ज़ एडिशन के साथ शोकेस किया। इस एडिशन में कई हिस्सों पर क्रोम का उपयोग किया गया है, जिससे गाड़ी का लुक और भी प्रीमियम नजर आता है।
Auto Expo 2025: Maruti Grand Vitara का एडवेंचर कॉन्सेप्ट
मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में मशहूर Grand Vitara को एडवेंचर कॉन्सेप्ट के तौर पर पेश किया गया। इसमें लाइट ग्रीन रंग के साथ शानदार ग्राफिक्स दिए गए हैं। गाड़ी की छत पर रूफ रेल के साथ साइकिल लगाई गई है, जबकि साइड प्रोफाइल में 4X4 ऑलग्रिप और पहाड़ों के ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है।
Auto Expo 2025: Maruti Jimny का कॉन्करर कॉन्सेप्ट
ऑफ-रोडिंग एसयूवी Jimny को कॉन्करर कॉन्सेप्ट में पेश किया गया है। इसे रेगिस्तान की रेत जैसे रंग वाले एक्सटीरियर के साथ डिजाइन किया गया है। फ्रंट में टोइंग सेटअप और साइड प्रोफाइल पर ब्लैक ग्राफिक्स के साथ Jimny 4X4 बैजिंग दी गई है। इसके अलावा, छत पर सामान रखने की जगह और रियर प्रोफाइल में जैरी कैन लगाई गई है।
Auto Expo 2025: Maruti Brezza का पावरप्ले कॉन्सेप्ट
सब-फोर मीटर एसयूवी Brezza को पावरप्ले कॉन्सेप्ट के साथ शोकेस किया गया। इसमें फ्रंट में क्रोम एक्सेंट का इस्तेमाल और साइड प्रोफाइल पर ब्लैक ग्राफिक्स के साथ सफेद रंग में Brezza बैजिंग दी गई है।
शोकेस का उद्देश्य
मारुति ने इन कारों के कॉन्सेप्ट वर्जन को ऑटो एक्सपो में इसलिए शोकेस किया, ताकि लोग इनसे प्रेरणा लेकर अपनी कारों के लुक्स और फीचर्स को बेहतर बना सकें। कंपनी ने इन्हें एक्सेसरीज के रूप में पेश किया है, जिससे ग्राहकों को नए डिज़ाइन और मॉडिफिकेशन के विकल्प मिल सकें।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.