Attack On Pakistan: पाकिस्तान को दोहरी मार, भारत की एयरस्ट्राइक के बाद BLA का हमला, 14 पाक सैनिक ढेर
Attack On Pakistan: इस्लामाबाद/बलूचिस्तान : पाकिस्तान को आतंकवाद और अस्थिरता के दोहरे झटके झेलने पड़ रहे हैं। एक ओर भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद आतंकवादी ठिकानों पर बड़ी एयरस्ट्राइक कर भारी तबाही मचाई, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान को बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) की ओर से भी करारा झटका मिला है। BLA ने दो अलग-अलग हमलों में पाकिस्तानी सेना के 14 जवानों को मौत के घाट उतारने का दावा किया है।
Attack On Pakistan: IED ब्लास्ट में स्पेशल कमांडर सहित 12 सैनिक मारे गए
BLA के प्रवक्ता जियंद बलोच ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि पहला हमला बलूचिस्तान के बोलन जिले के माच क्षेत्र के शोरकंद इलाके में किया गया। यहां पाकिस्तानी सेना के काफिले को रिमोट कंट्रोल IED से निशाना बनाया गया, जिसमें सेना की एक गाड़ी पूरी तरह नष्ट हो गई और 12 सैनिक मौके पर ही मारे गए। मारे गए सैनिकों में पाकिस्तान की स्पेशल फोर्स का कमांडर तारीक इमरान और सुबेदार उमर फारूक भी शामिल हैं।
बम डिस्पोजल टीम को बनाया दूसरा निशाना
दूसरा हमला बलूचिस्तान के केच जिले के कुलाग तिग्रान क्षेत्र में किया गया, जहां पाकिस्तानी सेना की बम डिस्पोजल टीम को एक और रिमोट IED विस्फोट में निशाना बनाया गया। इस हमले में 2 सैनिकों की मौत हुई।
पाकिस्तानी सेना को कहा ‘किराए की फौज’
BLA ने अपने बयान में पाकिस्तान की सेना को “किराए की फौज” करार देते हुए तीखा हमला बोला है। संगठन ने कहा कि यह सेना कभी बंदरगाहों की रखवाली, कभी चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) की निगरानी और कभी विदेशी कर्जदाताओं की सेवा में लगी रहती है। BLA ने चेतावनी दी है कि ऐसे हमले अब और तीव्रता के साथ जारी रहेंगे।
Attack On Pakistan: भारत की एयरस्ट्राइक से पहले बलूच विद्रोहियों का प्रहार
गौरतलब है कि ये हमले भारत द्वारा PoK और पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक से ठीक पहले हुए हैं। इस दोहरे झटके से पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। जहां एक ओर भारत की तरफ से जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों को निशाना बनाया गया, वहीं दूसरी ओर बलूचिस्तान में लंबे समय से जारी स्वतंत्रता आंदोलन अब और अधिक आक्रामक रूप लेता दिख रहा है।
