
Attack on Lashkar terrorist amir Hamza
Attack on Lashkar terrorist Amir Hamza: इस्लामाबाद। पाकिस्तान के लाहौर में लश्कर-ए-तैयबा के सह-संस्थापक और कुख्यात आतंकी आमिर हमज़ा पर अज्ञात हमलावरों ने उसके घर के बाहर हमला किया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल हमज़ा को लाहौर के एक सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
Attack on Lashkar terrorist Amir Hamza: आईएसआई की कड़ी निगरानी: सूत्रों के अनुसार, हमज़ा का इलाज पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की सख्त निगरानी में चल रहा है। अज्ञात हमलावरों से खतरे को देखते हुए आईएसआई ने अस्पताल में हमज़ा की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं ताकि उस पर दोबारा हमला न हो सके।
Attack on Lashkar terrorist Amir Hamza: हाफिज़ सईद का करीबी: आमिर हमज़ा, भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी और लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज़ सईद का बेहद करीबी है। पंजाब प्रांत के गुजरांवाला का रहने वाला हमज़ा 2012 में अमेरिका द्वारा अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया गया था। इस हमले ने पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियों और सुरक्षा स्थिति पर नए सवाल खड़े कर दिए हैं।