Assembly By Election Result
Assembly By Election Result: नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही आज अलग-अलग राज्यों की आठ विधानसभा सीटों के उपचुनाव के नतीजे भी सामने आए। मिजोरम की मुख्य विपक्षी पार्टी मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के उम्मीदवार डॉ. आर. लालथंगलियाना ने डंपा विधानसभा उपचुनाव में 562 मतों के अंतर से जीत हासिल की है।
Assembly By Election Result: नुआपाड़ा और नगरोटा मे बीजेपी को जीत
जबकि, बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर की नगरोटा सीट और ओडिशा की नुआपाड़ा सीट पर भी अजेय बढ़त बनाए हुए हैं। जम्मू-कश्मीर की नगरोटा सीट पर बीजेपी की देवयानी राणा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (भारत) के हर्ष देव सिंह को हरा दिया।
वहीं नुआपाड़ा में भाजपा के जय ढोलकिया ने बीजू जनता दल की स्नेहांगिनी छुरिया को हरा कर जीत दर्ज की है। वहीं जम्मू कश्मीर की बडगाम सीट से पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) उम्मीदवार आगा सैयद मुंतज़िर 21,576 वोटों जीत गए हैं। सैयद मुंतज़िर सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उम्मीदवार आगा सैयद महमूद को हराया
Assembly By Election Result: जुबली हिल्स और राजस्थान की अंता में कांग्रेस का कब्जा बरकरार
तेलंगाना की जुबली हिल्स विधानसभा सीट और राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार जीत दर्ज की है। जुबली हिल्स पर कांग्रेस के नवीन यादव ने भारत राष्ट्र समिति की मगंती सुनीता गोपीनाथ हरा कर जीत दर्ज की। राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रमोद जैन भाया जीत गए हैं।
इसके अलावा पंजाब की तरनतारन विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू विजयी रहे। वहीं झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन ने अपने निकटमत प्रतिनिधि को बड़े अंतर से हरा कर जीत दर्ज की।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






