
Assembly By-Election
Assembly By-Election
देहरादून, मोनू राजपूत
Assembly By-Election : उत्तराखंड में विधानसभा की दो सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में महिला कांग्रेस अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि इसके लिए महिला कांग्रेस की वरिष्ठ नेताओं की दो टीमें बनाई गई हैं।
Assembly By-Election : एक टीम बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र में काम करेगी तो दूसरी टीम मंगलौर विधानसभा क्षेत्र में काम करेगी। उन्होंने कहा कि आम जनता से जुड़े तमाम समस्याओं को महिला कांग्रेस घर-घर तक पहुंचाने का काम करेगी।
Hajj Pilgrimage 2024 : भीषण गर्मी से मौत का कहर, हज के लिए पहुंचे 550 यात्रियों की मौत….
इसके अलावा भ्रष्टाचार, महंगाई, कानून व्यवस्था जैसे तमाम ऐसे मुद्दे हैं जिनको लेकर महिला कांग्रेस सत्ताधारी पार्टी पर हमलावर रहेगी। ज्योति रौतेला ने कहा कि दोनों ही विधानसभा सीटों को कांग्रेस अच्छे मार्जिन के साथ जीतेगी।