
Asian News Aayushman Conclave & Awards Season-II
रायपुर। छत्तीसगढ़ और देश के सबसे तेज बढ़ते सैटेलाइट चैनल एशियन न्यूज और न्यूजप्लस 21 के तत्वाधान में आयुष्मान कॉन्क्लेव और अवार्ड सीज़न-II 2025 का आयोजन शनिवार 12 जुलाई को राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित VW Grand Canyon में आयोजित होगा। आयुष्मान कॉन्क्लेव और अवार्ड सीज़न-II कार्यक्रम में प्रदेश उप मुख्यमंत्री अरुण साव होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल करेंगे।
आयुष्मान कॉन्क्लेव और अवार्ड सीज़न-II में छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धि, भविष्य के विस्तार की रूपरेखा पर विशेषज्ञ अपने सुझाव देंगे। अवार्ड सीज़न-II में देश और प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा में विशेष योगदान देने वाले चिकित्सकों का सम्मान किया जाएगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.