
ASIAN NEWS द्वारा माँ दंतेश्वरी की पावन धरा बस्तर में शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे विस्तार और विकास के प्रसार से आज घोर नक्सल इलाके से प्रदेश में होने वाले दसवीं – बारहवीं की परीक्षाओ में टॉप करने वाले छात्रों के लिए लेकर आया है खास कार्यक्रम “शिक्षा से बदलता बस्तर” जिसमें दसवीं – बारहवीं में टॉप करने वाले बस्तर के छात्रों को Asian NEWS द्वारा समान्नित किया जायेगा |
Asian News
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सहित शासन- प्रशासन ,शिक्षा , उद्योग सहित पत्रकरिता जगत के प्रसिद्ध लोग होगे अतिथि के रूप में शामिल
मेघावी छात्रों के इस सम्मान समारोह में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ,जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव , बस्तर सांसद महेश कश्यप ,चित्रकोट विधायक विनायक गोयल ,बस्तर संभाग के कमिश्नर श्याम धावडे ,बस्तर आईजी पी सुन्दर राज ,बस्तर यूनिवर्सिटी के कुलपति मनोज श्रीवास्तव ,बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम ,पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा , सहित प्रदेश के बड़े उद्योगपति एवं राधाकृष्ण मल्टीमीडिया के चेयर मैंन सुबोध सिंधानिया सहित Asian news के प्रधान संपादक सुभाष मिश्र अतिथि के रूप में सम्मलित होगे एवं छात्रों का उत्साह वर्धन करेंगे |
Asian News
बता दे की एशियन न्यूज़ अपने सामाजिक सरोकारों को लेकर हमेशा जागरूक रहा है ,उम्मीद है कि बदलते स्तर की बस्तर की यह तस्वीर और भी जिलों के लिए एक नया उदाहरण पेश करेगी |