Ashok Nagar News : ये कैसा स्कूल बच्चों के हांथ में किताबों की जगह झाड़ू

Ashok Nagar News

Ashok Nagar News : अशोक नगर : सरकारे बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के तमाम वादे और दावे करते हों लेकिन ये दावे उस समय खोखले साबित हो जाते है। जब सुप्रीम कोर्ट की रोक और शासन प्रशासन के

नियमों को ताक पर रखकर शिक्षक अपनी मनमानी करने से भी बाज नही आते ऐसी ही कुछ शर्मसार करने बाली तश्वीरें सामने आई है अशोक नगर मुख्यालय के माध्यमिक विद्यालय क्रमांक

एक से जहां एक बच्ची से पढ़ाई की जगह झाड़ू लगवाई जा रही है।न बच्चों को ज्ञान देने बाले शिक्षक उनसे बाल मजदूरी करवाने में मस्त है। शिक्षिका मैडम का रुतबा ऐसा कि हाँथ में छड़ी

Ashok Nagar News

लेकर बच्चों को पढ़ाने की जगह उन से झाड़ू लगवाती दिखाई दे रही है। इस मामले में जब मीडिया के लोगों ने क्लास में मौजूद शिक्षिका से छात्रा से झाड़ू लगवाने का कारण पूछा तो उन्होंने

Chhattisgarh Transfer Breaking : छत्तीसगढ़ में तबादला का दौर जारी, दुर्ग के संयुक्त कलेक्टर का हुआ ट्रांसफर

चुप्पी साध ली और छात्रा को डंडा दिखाते हुए झाड़ू रखबाती नजर आई। लेकिन अब देखना होगा कि झाड़ू लगाने का वीडियो सामने आने के बाद जिम्मेदार अधिकारी क्या कार्यवाही करते है।

Share this news

Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

See also  MP Ashok Nagar : पहली बार तीन तलाक का अजीबो-गरीब मामला....

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: