
Arun Sao Statement : अरुण साव ने नक्सल ऑपरेशन के लिए जवानों को दी बधाई....जानें क्या बोले
Arun Sao Statement : बिलासपुर : बिलासपुर नक्सली मुठभेड़ पर अरुण साव का बड़ा बयान सामने आया है अरुण साव ने नक्सल ऑपरेशन के लिए जवानों को दी बधाई दी है.. आगे अरुण साव ने कहा : सरकार ने सर्वोच्च प्राथमिकता से ये अभियान चलाया,चुनाव में हमने ये वादा किया था, और अब इसपर काम कर रहे हैं
केंद्र सरकार के सहयोग भी इस उद्देश्य को पूरा करने में मिल रहा है, सुरक्षा के जवान भी सुदूर इलाकों में काम कर रहे हैं, मैं सुरक्षा जवानों को बहुत शुभकामनाएं देता हूं,नक्सलवाद पर आखिरी प्रहार पर कहा,केंद्र सरकार में गृह मंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता है
कि बस्तर क्षेत्र का विकास हो, बस्तर विकास की ओर आगे बढ़े, बस्तर के आम लोगों का जीवन बदले..बस्तर विकास की धारा से जुड़ सके… इसी दिशा में हमारी सरकार काम कर रही है…कांग्रेस के दावे पर पलटवार करते हुए कहा..कांग्रेसी सेना की कार्रवाई पर प्रश्नचिन्ह लगाते हैं… आज जब सरकार को सफलता मिलती है तो इनके पेट में दर्द होता है…
Check Webstories