Arjun-Saaniya Wedding: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन की शादी की डेट फिक्स, सानिया चंडोक के साथ मार्च में लेंगे सात फेरे
Arjun-Saaniya Wedding: मुंबई। क्रिकेट और ग्लैमर की दुनिया में एक और खुशखबरी आ गई है। भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे, तेज गेंदबाज और लोअर-ऑर्डर बल्लेबाज अर्जुन तेंदुलकर की शादी की तारीख फिक्स हो गई है। अर्जुन 5 मार्च 2026 को सानिया चंडोक के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे।
Arjun-Saaniya Wedding: शादी का आयोजन केवल परिवार और करीबी दोस्तों के लिए
सूत्रों के अनुसार शादी की रस्में 3 मार्च से शुरू होंगी और 5 मार्च को दोनों मुंबई में सात फेरे लेंगे। इस समारोह में केवल परिवार और करीबी लोग ही शामिल होंगे। सानिया चंडोक जाने-माने कारोबारी रवि घई की पोती हैं और खुद एक सफल एंटरप्रेन्योर तथा क्वालिफाइड वेटरनरी टेक्नीशियन भी हैं। अर्जुन और सानिया की सगाई पिछले साल अगस्त में हुई थी, जिसमें भी केवल परिवार और खास लोग मौजूद थे।
Arjun-Saaniya Wedding: अर्जुन तेंदुलकर का क्रिकेट करियर
अर्जुन तेंदुलकर ने 2022 में गोवा के लिए रणजी ट्रॉफी में फर्स्ट-क्लास डेब्यू किया और अपने पहले मैच में 120 रन बनाए। साल 2021 में उन्हें आईपीएल नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन चोट के कारण उन्हें उस सीजन में खेलने का मौका नहीं मिला।
आईपीएल 2023 में अर्जुन ने मुंबई इंडियंस की तरफ से डेब्यू किया। उन्होंने अब तक 5 आईपीएल मैचों में 3 विकेट लिए और 13 रन बनाए। फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में अर्जुन ने 22 मुकाबलों में 48 विकेट और 620 रन, वहीं 23 लिस्ट-ए मैचों में 25 विकेट और 155 रन अपने नाम किए हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
