
जगदलपुर : बस्तर से नक्सलवाद के खात्मे को लेकर लगातार एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाए जा रहे है और ऐसे ही 4 अक्टूबर को एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया गया था.
इस मुठभेड़ में जवानों ने थुलथुली, गवाड़ी और नेन्दूर के जंगल में 38 माओवादियों को मार गिराया था. जिनमें 31 माओवादियों का शव और भारी संख्या में हथियार के साथ विस्फोटक सामग्री बरामद किया था.
माओवादियों से बरामद किए गए 11 हथियारों की एक चौकने वाली शिनाख्ती हुई है. इन 11 हथियारों को लूटने के लिए माओवादियों ने 1 SP सहित 122 जवानों को शहीद किया. वहीं 68 जवानों को घायल किया था. जिसका आंकड़ा सामने आया है.
Bhopal Breaking News : भोपाल में सुबह-सुबह आग का तांडव….देखें वीडियो
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि 4 अक्टूबर को जिला नारायणपुर और दंतेवाड़ा के सीमावर्ती थुलथुली इलाके में जवानों और माओवादियों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में जवानों ने 38 माओवादियों को मार गिराया.
और 31 माओवादियों के शव के साथ भारी मात्रा में LMG, Ak-47, इंसास, एसएलआर जैसे कई हथियार भी बरामद किया गया था. इन हथियारों में अधिकतम विभिन्न घटनाओं को अंजाम देकर जवानों से हथियार लूटे गए थे.
इनमें मदनवाड़ा मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस अधीक्षक विनोद चौबे से भी हथियार लुटे गए थे. इसके अलावा टेकलगुडेम घटना, झाराघाटी की घटना, गीदम थाने की घटना, किरंदुल सहित पूर्व में माओवादियों द्वारा
अंजाम दिए गए घटनाओं के बाद लुटे गए हथियारों की बरामदगी की गई. जिनकी शिनाख्ती की कार्रवाई की गई. अभी तक हथियारों की शिनाख्ती की कार्रवाई में यह जानकारी मिली है
कि 11 हथियारों को जिन घटनाओं को अंजाम देकर माओवादी लूटे थे. इन घटनाओं में 122 जवान शहीद हुए थे. वहीं 69 जवान घायल हुए थे. इसके अलावा रिकवर किये गए अन्य हथियारों की शिनाख्ती की कार्रवाई बाकी है.
शिनाख्ती के बाद और भी खुलासे होंगे. यह हथियार छत्तीसगढ़ से ही माओवादी लूटे थे या प्रदेश से बाहर की घटनाओं में लूटे थे.
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.