Check Webstories
अजब गजब शिक्षा व्यवस्था सांसद स्थानीय विधायक भी स्थानीय फिर भी शिक्षा का यह हाल प्यून और LKG की शिक्षिका पढ़ा रही 12 के बच्चों को शिक्षकों की भारी कमी से जूझ रहा आत्मानन्द स्कूल दरअसल बेहतर शिक्षा का लाभ अंदरूनी क्षेत्रों में देने के उद्देश्य से आत्मानंद स्कूलों का संचालन पूर्ववर्ती कांग्रेस के शासन काल में शुरू किया गया था जो समय और सरकार के बदलने के साथ साथ नाम भी बदलकर PM श्री आत्मानंद हो गया पर नहीं बदली तो शिक्षा व्यवस्था की वो तस्वीर जो हम आपको दिखाने जा रहे है दरअसल अंतागढ़ में 2020 से संचालित आत्मानंद स्कूल जो वर्तमान में PM श्री हो चुका है वहां शिक्षकों की कमी इतनी की प्यून द्वारा तो कही LKG की शिक्षिका द्वारा 12 के बच्चों को पढ़ाया जा रहा है वही वही मार्च महीने से 10 और 12 वीं के बोर्ड एग्जाम चालू होने वाले है ऐसे में सवाल ये उठता है कि 18 शिक्षकों की कमी वाले इस स्कूल में परिणाम सत प्रतिशत कैसे होगा वहीं संस्था के प्राचार्य का साफ कहना है कि हमारे द्वारा बच्चों की परीक्षा की तैयारी में कोई कमी नहीं की जा रही है जो भी उच्च शिक्षा प्राप्त स्टाफ है उनके द्वारा रिक्त शिक्षकों के विषयों का पाठन करवाया जा रहा है पर सवाल यह कि सत्र खत्म होने को है और अब तक फिजिक्स केमेस्ट्री मैथ्स जैसे महत्व पूर्ण विषयों के शिक्षकों का न होना उच्च स्तर पर बैठे अधिकारियों के उदासीनता को दर्शाता है वही मामले को लेकर छात्र छात्राओं सहित प्राचार्य से खास बातचीत की है
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.