Antagarh Breaking : एसीबी टीम की बड़ी कार्रवाई, तहसील के बाबू को रिश्वत लेते रकम के साथ रंगे हाथ पकड़ा
Antagarh Breaking : अंतागढ़ : आज एंटी करप्शन ब्युरो एसीबी जगदलपुर के द्वारा आमाबेडा तहसील कार्यालय में दबिश देकर तहसील के बाबू को रिश्वत लेते हुए रकम के साथ रंगे हाथ पकडा। बता दें कि प्रार्थी अमर सिंह उपेंडी पिता सुकदेव उपेंडी ग्राम अर्रा ने एंटीक्रप्सन ब्युरो जगदलपुर में शिकायत दर्ज कराया था
कि उसके चचेरा भाई राधेश्याम उपेडी का दिनांक 9/2/024 को सांप काटने से मृत्यु हुआ था, शासन के नियमानुसार मिलने वाली मुआवजा राशि चार लाख रुपये मृतक परिवार को प्राप्त होता है जिसके आहरण के एवज में रिश्वत के रुप में प्रार्थी से पच्चीस हजार रुपये की मांग किया था।
मामले का विवरण:
- प्रार्थी ने ACB में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके चचेरा भाई राधेश्याम उपेंडी की 9 फरवरी 2024 को सांप काटने से मृत्यु हो गई थी।
- मृतक के परिवार को शासन के नियमानुसार चार लाख रुपये की मुआवजा राशि मिलनी थी, लेकिन तहसील के बाबू ने इस राशि के आहरण के लिए प्रार्थी से 25,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।
यह मामला भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई का एक उदाहरण है, जो सरकारी अधिकारियों द्वारा अनुचित लाभ उठाने के प्रयासों को उजागर करता है।






