
आंगनबाड़ियों
रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन समय में बदलाव का बड़ा फैसला लिया है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने निर्देश जारी कर कहा है कि 1 अप्रैल 2025 से 30 जून 2025 तक आंगनबाड़ी केंद्र सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक ही चलेंगे। इस दौरान ये केंद्र 6 घंटे के बजाय सिर्फ 4 घंटे संचालित होंगे, ताकि बच्चों को भीषण गर्मी से बचाया जा सके।
निर्देशों के मुताबिक, ग्रीष्मकाल खत्म होने के बाद 1 जुलाई 2025 से आंगनबाड़ी केंद्र अपने पुराने समय यानी सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक 6 घंटे के लिए फिर से शुरू होंगे। यह बदलाव बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया है, ताकि उन्हें गर्मी के हानिकारक प्रभावों से बचाया जा सके। सरकार का यह कदम नौनिहालों की बेहतरी के लिए उठाया गया एक अहम निर्णय माना जा रहा है।