Amrit Udhyan: राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान 2 फरवरी से खुलेंगी, जानें पूरी जानकारी....
नई दिल्ली : Amrit Udhyan: दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान आगामी 2 फरवरी से जनता के लिए फिर से खुलने जा रहा है। यहां लोग 30 मार्च तक आकर सैकड़ों प्रकार के फूलों का नजारा ले सकते हैं। यह उद्यान सप्ताह में 6 दिन खुलेगा, लेकिन सोमवार को अवकाश के कारण बंद रहेगा। लोग सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक यहां आ सकते हैं, हालांकि 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के कारण यह बंद रहेगा। इसके अलावा 20 और 21 फरवरी तथा होली के दिन 14 मार्च को भी यह बंद रहेगा।
Amrit Udhyan: अमृत उद्यान में आने के लिए विशेष गेट नंबर 35 का उपयोग करना होगा, जो नॉर्थ एवेन्यू से जुड़ा है। आगंतुकों के लिए केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से गेट नंबर 35 तक शटल बस सेवा उपलब्ध रहेगी, जो सुबह 9:30 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी।

Amrit Udhyan: अमृत उद्यान में विशेष श्रेणियों के लिए कुछ विशेष दिन निर्धारित किए गए हैं, जैसे:
- 26 मार्च: दिव्यांग व्यक्तियों के लिए
- 27 मार्च: रक्षा, अर्धसैनिक और पुलिस बलों के कर्मियों के लिए
- 28 मार्च: महिलाओं और आदिवासी महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए
- 29 मार्च: वरिष्ठ नागरिकों के लिए
Amrit Udhyan: इसके अलावा, 6 से 9 मार्च तक अमृत उद्यान विविधा का अमृत महोत्सव भी आयोजित होगा, जिसमें दक्षिणी भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और परंपराओं का प्रदर्शन किया जाएगा।
