Check Webstories
Amit Shah Statement
अमित शाह, गृहमंत्री Amit Shah Statement : दिल्ली : केंद्र सरकार द्वारा तीन नये कानून लागू होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते कहा कि… आजादी के करीब 77 साल बाद हमारी आपराधिक न्याय प्रणाली पूरी तरह से स्वदेशी.हो रही है…. Mallikarjun Kharge Statement : आर एस एस की विचारधारा देश के लिए खतरनाक : मल्लिकार्जुन खरगे Amit Shah Statement : यह भारतीय लोकाचार पर कार्य करेगा… 75 साल बाद इन कानूनों पर विचार किया गया और आज से जब ये कानून लागू हुए हैं तो अंग्रेज के कानून निरस्त होकर और भारतीय संसद में बने कानूनों को व्यवहार में लाया जा रहा है… दंड की जगह अब ‘न्याय’ होगा… Raipur Breaking : आज रायपुर में ही रहेंगे सीएम साय… देरी के बजाय स्पीडी ट्रायल और त्वरित न्याय मिलेगा… पहले, केवल पुलिस के अधिकारों की रक्षा की जाती थी… लेकिन अब, पीड़ितों और शिकायतकर्ताओं के अधिकारों की भी रक्षा की जाएगी… मैं विश्वास के साथ कहता हूं कि ये तीनों कानून के लागू होने के बाद सबसे आधुनिक न्याय प्रणाली का सृजन करेगी।Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.