
Amit Shah
Amit Shah: श्रीनगर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी पर बीएसएफ की सटीक जवाबी कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि सीमा सुरक्षा बल (BSF) देश की पहली और अडिग रक्षा पंक्ति है, जो हर परिस्थिति में सीमा पर डटी रहती है। शाह ने खुलासा किया कि पुंछ हमले के जवाब में की गई सैन्य कार्रवाई के दौरान बीएसएफ ने 118 से अधिक पाकिस्तानी चौकियों को तबाह कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह केवल सैन्य प्रतिक्रिया नहीं, बल्कि एक स्पष्ट संदेश था भारत अब पहले चेतावनी देता है, फिर करारा जवाब देता है।
गृह मंत्री ने कहा कि बीएसएफ की इस रणनीतिक और साहसिक कार्रवाई से पाकिस्तान का पूरा निगरानी नेटवर्क ध्वस्त हो गया है, जिसे फिर से स्थापित करने में उसे कई साल लग सकते हैं। यह प्रतिक्रिया तब दी गई जब पाकिस्तान ने भारत की आतंकवाद-रोधी कार्रवाइयों को कमजोर करने के इरादे से गोलाबारी शुरू की थी।
Amit Shah: जवाबी कार्रवाई में भारी नुकसान
बीएसएफ द्वारा की गई जवाबी सैन्य कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना की 118 से अधिक चौकियों को भारी क्षति पहुंची। बीएसएफ की खुफिया तैयारी, तेजी से प्रतिक्रिया देने की क्षमता और रणनीतिक कौशल ने सुनिश्चित किया कि दुश्मन की साजिश न केवल नाकाम हो, बल्कि उसे गंभीर सैन्य और मनोवैज्ञानिक झटका भी लगे।
Amit Shah: हर मौसम में सीमा की रखवाली
अमित शाह ने कहा कि बीएसएफ जवान रेगिस्तान, पहाड़, जंगल या बीहड़ किसी भी भूभाग में हर मौसम में मुस्तैदी से तैनात रहते हैं। उनकी सतर्कता और समर्पण ने भारत की सीमाओं को अभेद्य बनाया है। उन्होंने हाल ही में सीमावर्ती क्षेत्रों के अपने दौरे का जिक्र करते हुए बताया कि सड़क मार्ग से यात्रा कर उन्होंने न केवल सीमा पर मौजूद सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, बल्कि वहां की जनता और जवानों के साथ संवाद कर यह संदेश भी दिया कि सरकार, सुरक्षाबल और नागरिक, सभी एकजुट हैं।
Amit Shah: “BSF भारत की पहली रक्षा पंक्ति है”
अपने संबोधन में अमित शाह ने बीएसएफ को ‘भारत की पहली और सशक्त रक्षा पंक्ति’ बताते हुए कहा कि यही बल हर हालात में देश की सीमाओं की रक्षा करता है। उन्होंने जवानों के जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि आज भारत सिर्फ प्रतिक्रिया नहीं देता, बल्कि रणनीतिक रूप से जवाब देकर दुश्मन की योजना को जड़ से खत्म कर देता है।