
Amethi Breaking
Amethi Breaking : अमेठी :अमेठी- सरकार और DGP का भी आदेश नहीं मानते अमेठी जिले के इन्हौना थानाध्यक्ष। पत्रकारों की सुरक्षा के लिए डीजीपी ने दिया था निर्देश। इसके बावजूद इन्हौना थानाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने पत्रकार के खिलाफ़ बिना जांच किए ही गंभीर धाराओं में मुकदमा किया दर्ज।
खबर चलाने से नाराज ग्राम प्रधान ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर मीडियाकर्मी का रास्ता रोककर गाली गलौज कर गाड़ी तोड़ते हुए की मारपीट।ग्राम प्रधान व उनके साथियों ने मिलकर की अभद्रता और मारपीट करते हुए कार को किया क्षतिग्रस्त।
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी हो रहा है वायरल । मारपीट के दौरान डायल 112 की पुलिस को आता देखकर भगदड़ में महिला ग्राम प्रधान के पति का टूटा पैर। महिला ग्राम प्रधान की शिकायत पर पुलिस ने दो पत्रकार सहित उनके दो रिश्तेदारों के भी खिलाफ इन्हौना थाने में मुकदमा करवाया दर्ज।
Amethi Breaking
वहीं पत्रकार के पास इस संपूर्ण प्रकरण का वीडियो साक्ष्य होने के वावजूद बिना जांच पत्रकार के खिलाफ़ फर्जी तरीके से गंभीर धाराओं में थानाध्यक्ष ने दर्ज किया मुकदमा ।
पत्रकार के ख़बर चलाने से नाराज प्रधान प्रतिनिधि ने खुद मारपीट की और पत्रकार पर ही दर्ज करवा दिया फर्जी मुकदमा। पत्रकार की तहरीर पहले देने के बाद भी अभी तक नही दर्ज हुआ मुकदमा ।
इतना ही नहीं इन्हौना थाने की पुलिस ने पत्रकार पक्ष पर धारा 170 के तहत एक पक्षीय की निरोधात्मक कार्यवाही।इन्हौना थाना क्षेत्र के रामगंज ग्राम सभा की है घटना।