Amazon Layoff
Amazon Layoff: नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने टेक इंडस्ट्री में अब तक की सबसे बड़ी छंटनी का ऐलान किया है। मंगलवार से शुरू हो रही इस प्रक्रिया में करीब 30,000 कॉर्पोरेट कर्मचारियों की नौकरियां खत्म की जाएंगी। कंपनी के पास कुल 15.5 लाख कर्मचारी हैं, जिनमें 3.5 लाख कॉर्पोरेट स्टाफ शामिल हैं। यह कटौती 2022 की 27,000 नौकरियों वाली छंटनी से भी ज्यादा है और कोविड कालीन ओवर-हायरिंग के बाद खर्च घटाने का हिस्सा बताई जा रही है।
Amazon Layoff: किन विभागों पर असर?
छंटनी मुख्य रूप से ह्यूमन रिसोर्सेज (PXT), ऑपरेशंस, डिवाइसेस एंड सर्विसेज तथा अमेजन वेब सर्विसेज (AWS) पर केंद्रित होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, HR विभाग में 15% तक कटौती हो सकती है। गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और मेटा जैसी कंपनियां भी AI पर भारी निवेश कर रही हैं, जिसके चलते अमेजन संसाधनों को नए क्षेत्रों में शिफ्ट कर रही है।
Amazon Layoff: कारण: AI और दक्षता पर फोकस
सीईओ एंडी जेसी ने जून में कहा था कि AI टूल्स से दोहराव वाले काम ऑटोमेट हो जाएंगे, जिससे वर्कफोर्स कम होगा। HR चीफ बेथ गैलेटी के मेमो में कहा गया, “यह कदम नौकरशाही घटाने और ग्राहक जरूरतों पर फोकस के लिए है।” साथ ही, 5-दिन ऑफिस रिटर्न पॉलिसी से अपेक्षित स्वैच्छिक रिजाइनेशन न होने पर यह फैसला लिया गया। विरोध करने वालों को सेवेरेंस बेनिफिट से वंचित किया जा रहा है।
Amazon Layoff: त्योहारों में 2.5 लाख अस्थायी भर्तियां
छंटनी के बावजूद, अमेजन ने फेस्टिव-हॉलिडे सीजन के लिए 2.5 लाख अस्थायी नौकरियां जोड़ने की योजना बनाई है। लेऑफ्स.एफवाईआई के अनुसार, 2025 में टेक सेक्टर में 216 कंपनियों ने 98,000 नौकरियां काटी हैं। अमेजन के शेयर सोमवार को 1.2% चढ़कर 226.97 डॉलर पर बंद हुए, AWS की 17.5% ग्रोथ पर उम्मीदें बंधी हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






