
Alwar Rajasthan News
Alwar Rajasthan News
खेड़ली अलवर, रोहित सिंघल
Alwar Rajasthan News : खेड़ली क्षेत्र के दो गांवों में सुखे पड़ै वर्षों पुराने सूखे कुओं में आया पानी, ग्रामीणों के लिए बना यह कौतुहल का विषय, आस-पास के गांव के लोग भी देखने पहुंच रहे यह दृश्य
Alwar Rajasthan News : खेड़ली – क्षेत्र में वर्षों से सूखे पड़े कुएं में अचानक से पानी आने की खुशखबर है, कस्बे के समीपवर्ती गांव सौखर में तीन दिन पहले एक सूखे कुएं में अचानक से पानी होने की सूचना आई।
Alwar Rajasthan News : जिसके बाद गांव सालवाड़ी में भी सैकड़ो साल पुराने और 30 साल से सूखे हुए कुएं में अचानक से पानी आने की सूचना आई। क्षेत्र में इस तरह सूखे कुओं में पानी आने की खबर से लोगों में जहां कोतुहल बना हुआ है वहीं, यह क्षेत्र के गिरते हुए जलस्तर के सुधार में एक खुशखबर हो सकती है।
कठूमर तहसील का अधिकतर हिस्से में जलस्तर डार्क जोन में है यहां पानी का जलस्तर जमीन से 180 से 200 फुट नीचे के करीब है। इस दौरान अगर बरसों से सूखे पड़े कुआं में अचानक से पानी आने लगे तो लोगों की पानी के जलस्तर को लेकर उम्मीद हरी होती है।
Alwar Rajasthan News
Jaipur Bomb Blast : बुरी यादों की “13 मई” आज….जयपुर बम धमाकों की 17वीं बरसी….
सायं ग्राम पंचायत सालवाड़ी गांव में रामजीलाल मेंबर, हरफूल मीणा बगैरहा के खेत में मौजूद गरीब ढाई सौ साल पुराने कुएं में, जो की पिछले 30 साल से सूखा पड़ा हुआ था, उसमें पानी आने की सूचना ग्रामीणों को मिली तो काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए।
लोगों में यह चर्चा का विषय रहा कि जिस गांव में जल स्तर 180 फीट नीचे है वहां 30 फीट गहरे कुएं में अचानक से पानी कैसे आ गया। रेलवे में कार्यरत गांव के रामप्रसाद मीणा ने बताया कि इस तरह बर्षों से सूखे रहे कुएं में अचानक पानी
आने के पीछे लोग किसी दैवीय शक्ति को मान रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया की 25 फीट गहरे कुएं में करीब 5-6 फुट पानी है। बरसों से काम नहीं आ रहे कुएं में गंदगी के कारण अभी पानी को किसी काम में नहीं लिया गया है।
लेकिन, कुएं के मालिकों ने कुएं को साफ करने का फैसला लिया है। इसी तरह निकटवर्ती गांव सौखर के खेड़ली सेड के मढ़ के रास्ते पर गोविंद सैनी के खेत मे स्थित एक पुराने कुएं में अचानक से पानी आने पर लोगों ने उसे दिव्य शक्ति माना है, जिसे देखने के लिए लोग एकत्रित हो रहे हैं।
वर्षों से सूखे इस कुएं में करीब 2 फुट पानी बताया जा रहा है। क्षेत्र में अचानक से सूखे पड़े हुए कुआं में पानी आने की खबर से लोगों में पानी की जलस्तर को लेकर एक आस बंधी है। क्षेत्र में बिना बरसात के इस तरह से अचानक सूखे कुएं पानी आना भू-जल वैज्ञानिकों के लिए यह शोध का विषय हो सकता है।