
अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की जोड़ी का धमाल, 'भूत बंगला' की शूटिंग राजस्थान में शुरू....
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की जोड़ी का धमाल, 'भूत बंगला' की शूटिंग राजस्थान में शुरू....
Bollywood News : अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की सुपरहिट जोड़ी ने अपनी नई हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूत बंगला’ के अगले शेड्यूल की शूटिंग राजस्थान के जयपुर में शुरू कर दी है। पिछले महीने मुंबई में फिल्म की शूटिंग का आगाज हुआ था, और अब टीम पिंक सिटी में फिल्म का अगला हिस्सा शूट कर रही है।
‘भूत बंगला’ को शोभा कपूर, एकता कपूर और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है। प्रियदर्शन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का प्रमोशन खास तरीके से किया जा रहा है क्योंकि अक्षय और प्रियदर्शन की जोड़ी बॉलीवुड में हिट फिल्में जैसे ‘हेरा फेरी’, ‘भूल भुलैया’ और ‘गर्म मसाला’ के लिए जानी जाती है।
इस बार दोनों की जोड़ी हॉरर और कॉमेडी का शानदार मिश्रण पेश कर रही है। फिल्म में अक्षय कुमार अपनी खास कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे, वहीं प्रियदर्शन का निर्देशन इसे एक नया और मजेदार अनुभव देगा। जयपुर के फेमस लोकेशन्स पर फिल्म के आउटडोर शूट्स हो रहे हैं, जो इसे एक खूबसूरत माहौल देंगे। उल्लेखनीय है कि प्रियदर्शन और अक्षय कुमार की जोड़ी ने ‘भूल भुलैया’ फिल्म के दौरान जयपुर के चोमू पैलेस में भी शूटिंग की थी, जो अब एक यादगार स्थान बन चुका है।
‘भूत बंगला’ फिल्म की कहानी आकाश ए कौशिक ने लिखी है, जबकि इसके स्क्रीनप्ले को रोहन शंकर, अबिलाश नायर और प्रियदर्शन ने तैयार किया है। फिल्म के डायलॉग्स रोहन शंकर ने लिखे हैं।
फिल्म ‘भूत बंगला’ 2 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और दर्शक पहले ही इस जोड़ी के वापस एक साथ देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।