Akshay khanna
Akshay khanna : मुंबई। आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म में रहमान डकैत के दमदार किरदार में अक्षय खन्ना ने दर्शकों और समीक्षकों, दोनों का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया से लेकर आम दर्शकों तक, हर जगह उनके अभिनय की तारीफ हो रही है। इसी बीच अक्षय खन्ना की निजी जिंदगी एक बार फिर सुर्खियों में है, खासकर उनकी शादी को लेकर। मार्च 1975 में जन्मे अक्षय खन्ना 50 वर्ष के हो चुके हैं, लेकिन आज भी अविवाहित हैं।
Akshay khanna : अक्षय खन्ना से उनके कुंवारे रहने को लेकर कई बार सवाल पूछे जा चुके हैं। एक फिल्म प्रमोशन के दौरान जब उनसे शादी न करने की वजह पूछी गई, तो उन्होंने बेहद बेबाक और दिलचस्प जवाब दिया। अभिनेता ने कहा कि उन्हें अपनी जिंदगी में अतिरिक्त जिम्मेदारियां पसंद नहीं हैं। वह अकेले खुश हैं और इस तरह की जिंदगी को पूरी तरह एन्जॉय करते हैं। उनके अनुसार, न किसी की देखभाल की जिम्मेदारी, न किसी की चिंता—सिर्फ खुद के बारे में सोचना उन्हें सुकून देता है। इसी वजह से वह अपनी मौजूदा जिंदगी को “बहुत शानदार” बताते हैं और मानते हैं कि शादी करके वह इसे क्यों बदलें।
Akshay khanna : अक्षय खन्ना का यह जवाब सुनकर वहां मौजूद दर्शक ही नहीं, बल्कि इंटरव्यू लेने वाला होस्ट भी हंस पड़ा था। उनकी साफगोई और आत्मविश्वास ने कई लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया। गौरतलब है कि इससे पहले अक्षय खन्ना फिल्म ‘छावा’ में विलेन के किरदार में नजर आए थे, जहां विक्की कौशल ने संभाजी महाराज की भूमिका निभाई थी और अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का किरदार निभाकर खूब सराहना बटोरी थी।
Akshay khanna : अब ‘धुरंधर’ में रहमान डकैत के रूप में उनकी जबरदस्त वापसी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अक्षय खन्ना अभिनय के मामले में आज भी उतने ही प्रभावशाली हैं। फिल्मों में उनकी दमदार मौजूदगी और निजी जिंदगी को लेकर उनकी अलग सोच, दोनों ही उन्हें भीड़ से अलग बनाती हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






