Akanksha Satyavanshi
Akanksha Satyavanshi : रायपुर। महिला क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम की फिजियो आकांक्षा सत्यवंशी आज रायपुर पहुंचेंगी और पूरे शहर में उनके स्वागत को लेकर उत्साह का माहौल है। दिल्ली से रायपुर एयरपोर्ट पर उतरते ही शहरवासियों की ओर से “भारत माता की जय” के जयकारों के साथ भव्य स्वागत किया जाएगा।
Akanksha Satyavanshi : आकांक्षा सबसे पहले राम मंदिर में दर्शन करेंगी, जहां वे भगवान के चरणों में अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी। इसके बाद, तेरीबांधा तालाब के पास खेलप्रेमी उनके स्वागत में उपस्थित होंगे और रोड शो के दौरान शहर की सड़कों पर जगह-जगह फूलों की वर्षा के बीच उनका अभिनंदन किया जाएगा।
Akanksha Satyavanshi : आकांक्षा इसके बाद सड्डू स्थित अपने मायके पहुंचेंगी, और शाम को ससुराल गुढ़ियारी जाएंगी। पूरे दिनभर के कार्यक्रम में रायपुरवासी गर्व से कहेंगे, “हमारी बेटी, देश की शान!” शहरवासियों का उत्साह और खेलप्रेम आकांक्षा के लिए यादगार स्वागत की ओर इशारा कर रहा है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






