Aishwarya Public Service Support Society : ऐश्वर्या जनसेवा समर्थन सोसायटी द्वारा पत्रकारों और पुलिस वालों का सम्मान…..

Aishwarya Public Service Support Society

Aishwarya Public Service Support Society : सम्मानित किए गए समाज के प्रहरी और रखवाले, पत्रकार एवं पुलिस एक सिक्के के दो पहलू, ऐश्वर्या जनसेवा समर्थन सोसायटी द्वारा पत्रकारों और पुलिस वालों का सम्मान

Aishwarya Public Service Support Society : रायपुर – पत्रकार और पुलिस सामाजिक व्यवस्था की वह धुरी है जो समय-समय पर एक दूसरे के पूरक होकर काम करते हैं। पत्रकार वह आइना है जो सामाजिक चिंतन के साथ समस्याओं को उजागर करता है। समन्वय एवं सामंजस्य से ही बड़ी से बड़ी समस्याओं का निस्तारण आसानी से किया जा सकता है।

New Criminal Laws In India : नागरिकों पुलिस और न्यायालय के लिए नए कानून कितने सहायक? यहां समझे डिटेल में

Raipur Special Story : अंधेरे में चलते हैं जो मंजिल तलाशने, खुदा उनके लिए खुद चराग बन जाते हैं, अंधकार में रहकर छात्रों के जीवन में शिक्षा का ज्योत जला रहे …ऐसे है शिक्षक गोकुलराम वर्मा…पढ़े पूरी स्टोरी

Aishwarya Public Service Support Society : ऐश्वर्या जनसेवा समर्थन सोसायटी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह एवं संगोष्ठी में उक्त बातें रायपुर उतर विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा। ऐश्वर्या जनसमर्थन सोसायटी द्वारा 22 पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों और 30 पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एशियन न्यूज के रिपोर्टर नितिन मिश्रा सीनियर वीडियो जर्नलिस्ट अनन्त बागेश्वर, भगत सिंह परिहार और राजकुमार प्रसाद को सम्मानित किया गया..

ऐश्वर्या जनसेवा समर्थन सोसायटी की अध्यक्ष पूनम पांडे ने कहा कि पुलिस और पत्रकारों में बेहतर तालमेल रहे तो बड़ी से बड़ी घटनाओं को आसानी से राजफाश किया जा सकता है। पूनम पांडे ने कहा कि शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर पुलिसिंग हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकारों एवं पुलिस के मध्य समन्वय हमेशा स्थापित रहें।

See also  रायपुर के शिक्षा क्षेत्र पर एशियन न्यूज भारत की विस्तृत कवरेज : एशियन न्यूज भारत

New Criminal Laws In India : नागरिकों पुलिस और न्यायालय के लिए नए कानून कितने सहायक? यहां समझे डिटेल में

Share this news

Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: