Airlines Service Down : हवाई यात्रियों के आज का दिन मुश्किल भरा है विमान कंपनियों के विमान उड़ नही सके . दरअसल एयरलाइन सर्विस ठप पड़ने की वजह से कई कंपनियों के विमानों में परेशानी आ गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार एयरलाइन कंपनियों के सर्वर में बड़ी तकनीकी खराबी के कारण इन विमानों की आवाजाही पर रोक लग गया. जिन कंपनियों के विमान उड़ान नहीं भर सके उनमें इंडिगो,
अकासा और स्पाइस जेट प्रमुख रूप से शामिल हैं. इन एयरलाइंस से यात्रा करने वालों को शुक्रवार को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
Airlines Service Down
सर्वर में आई खराबी की वजह से दुनियाभर के कई हवाई अड्डों पर यात्रियों की लंबी कतारें लग गईं. कई लोगों को इमरजेंसी में यात्रा करना थी लेकिन विमान के उड़ नहीं पाने की वजह से उनकी मुश्किलें और बढ़ गईं.
भारत की बात करें तो मुंबई से लेकर बेंगलूरु, दिल्ली समेत कई हवाई अड्डों पर इस तरह की परेशानी खड़ी हो गई. यहां पर इंडिगो, स्पाइस जेट और अकासा के विमान न तो उड़ान भर पा रहे थे और ना ही आने वाले विमान लैंड.
इस बीच अकासा एयरलाइन की ओर से अपने यात्रियों को जानकारी शेयर की है . इसमें कहा गया कि वे एयरपोर्ट्स पर मैनुअली चेक-इन और बोर्डिंग की सुविधा दे रहे हैं. ऐसे में यात्रियों को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है और उनके विमान तय समय से लेट हो सकता हैं
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.