
Raipur Breaking : तिरुपति मंदिर के बाद अब, छ्ग के मंदिरो मे भी होगी प्रसादो की जांच
Raipur Breaking : रायपुर : तिरुपति मंदिर के बाद अब छ्ग के मंदिरो मे भी होगी प्रसादो की जांच , खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने दी जानकारी मंत्री ने कहा छत्तीसगढ़ में ऐसा कोई प्रकरण नहीं आया है , पर ऐसा कोई प्रकरण आता है तो इसकी जांच कराई जाएगी
छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने जानकारी दी है कि तिरुपति मंदिर के बाद अब राज्य के अन्य मंदिरों में भी प्रसादों की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में अभी तक ऐसा कोई प्रकरण सामने नहीं आया है,
लेकिन यदि भविष्य में कोई मामला आता है, तो इसकी जांच कराई जाएगी।यह निर्णय खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण प्रसाद मिल सके।
मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से ले रही है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।