
After Operation Sindoor, Pakistan’s attempt to attack Jammu airport failed: नई दिल्ली/जम्मू। आपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने गुरुवार 8 मई 2025 को जम्मू में एयरपोर्ट पर हमले की नाकाम कोशिश की। भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने एक बार फिर आसमान में ही पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है। इसके अलावा जम्मू के दूसरे क्षेत्रों में भी ड्रोन हमले की नाकाम कोशिश की गई, जिसे एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने तबाह कर दिया। पूरे जम्मू कश्मीर को ब्लैकआउट किया गया है। खबर है कि जम्मू एयरपोर्ट से फाइटर जेट्स ने उड़ान भरी है।
After Operation Sindoor, Pakistan’s attempt to attack Jammu airport failed: पाकिस्तान की ओर से जम्मू कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के कई इलाकों में ड्रोन हमले की एक बार फिर नाकाम कोशिश की गई है। जम्मू में धमाके की आवाजें भी सुनी गई। जम्मू विश्वविद्यालय के पास भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने दो पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया। पाकिस्तान की ओर से जम्मू एयरपोर्ट, जम्मू रेलवे स्टेशन, चन्नी हिम्मत (जम्मू), आरएस पुरा (जम्मू से सटा बॉर्डर इलाका) में ड्रोन से हमले की नाकाम कोशिश की गई।
After Operation Sindoor, Pakistan’s attempt to attack Jammu airport failed: सांबा सेक्टर और पुंछ और राजौरी में भारी गोलाबारी
पाकिस्तान ने सांबा में भारी गोलाबारी की है। पाकिस्तानी हमले देखते हुए जम्मू के आरएसपुरा इलाके में ब्लैकआउट किया गया है, यहां लगातार सायरन बज रहे हैं. फिलहाल जम्मू शहर में मोबाइल नेटवर्क भी काम नहीं कर रहे हैं। सतवारी कैंप पर हमले की खबर है। उधर, कुपवाड़ा में भी भारी गोलाबारी हुई है। तंगधार में भी मोर्टार से भारी गोलाबारी हुई है. वहीं, पुंछ और राजौरी में भी भारी गोलीबारी हो रही है।
After Operation Sindoor, Pakistan’s attempt to attack Jammu airport failed: भारतीय वायु रक्षा तंत्र (Air Defences) ने कई अहम जगहों के पास सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणालियां (High-End SAM Units) तैनात कर दी हैं और वे लगातार पाकिस्तानी हमलों का जवाब दे रही हैं। इस प्रणाली को जम्मू एय़रपोर्ट के पास, पठानकोट के पास, अखनूर सेक्टर और सांबा क्षेत्र में तैनात किया गया है।
After Operation Sindoor, Pakistan’s attempt to attack Jammu airport failed: जैसलमेर और गुरदासपुर में ब्लैकआउट
जानकारी के मुताबिक राजस्थान के जैसलमेर में भी पाकिस्तान ने हमला किया है, यहां धमाके की आवाज सुनी गई है। इसके चलते जैसलमेर में भी ब्लैकआउट किया गया है। जैसलमेर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है। इसके साथ ही पंजाब के गुरदासपुर में भी ब्लैकआउट किया गया है। उधर, पठानकोट एयरवेज में भी सायरन बज रहे हैं। पठानकोट के हलका सुजानपुर में ड्रोन दिखा है, पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर ड्रोन से गोलीबारी रोकी गई है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.