
बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर प्रशासन अलर्ट, त्रिवेणी संगम पर कड़ी सुरक्षा
प्रयागराज: बसंत पंचमी : महाकुंभ 2025 के तहत बसंत पंचमी के पावन अवसर पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। अमृत स्नान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। डीआईजी वैभव कृष्ण के नेतृत्व में पुलिस बल, सुरक्षा एजेंसियां और मेला प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ तैनात हैं।
बसंत पंचमी : ब्रह्ममुहूर्त में सुबह 5:00 बजे अखाड़ों का अमृत स्नान शुरू हुआ, जिसके बाद विभिन्न अखाड़े क्रमवार स्नान करेंगे। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन और सुरक्षा बल लगातार निगरानी कर रहे हैं।
डीआईजी वैभव कृष्ण की अगुवाई में त्रिवेणी संगम के घाटों पर पुलिस और सुरक्षा बल मुस्तैद हैं। अमृत स्नान के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रशासन अलर्ट मोड पर है।