
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में अडाणी ग्रुप की कंपनियों में SEBI प्रमुख माधबी पुरी बुच की हिस्सेदारी के खुलासे के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। अब, कांग्रेस के नेता और सांसद राहुल गांधी ने सरकार से तीन प्रमुख सवाल पूछे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सवाल उठाते हुए पूछा कि SEBI प्रमुख ने इस्तीफा क्यों नहीं दिया? निवेशकों का नुकसान हुआ तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी? और क्या सुप्रीम कोर्ट इस मामले का स्वत: संज्ञान लेगा?
इससे पहले, कांग्रेस ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर लिखा कि अडाणी महाघोटाले की जांच SEBI को सौंपी गई थी, लेकिन अब खबरें सामने आ रही हैं कि SEBI प्रमुख माधबी बुच खुद इस घोटाले में शामिल हो सकती हैं। इस संदर्भ में कांग्रेस ने कहा कि जब जांच करने वाला ही घोटाले में शामिल हो, तो निष्पक्ष जांच कैसे संभव है? कांग्रेस का मानना है कि इस महाघोटाले की सही जांच केवल संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के माध्यम से ही हो सकती है। लेकिन, सरकार JPC बनाने से क्यों बच रही है? कांग्रेस ने सवाल उठाया है कि प्रधानमंत्री मोदी अडाणी को कब तक बचाएंगे, क्योंकि एक न एक दिन सच्चाई सामने आ ही जाएगी।