
Actress Tanushree Dutta
Actress Tanushree Dutta: मुंबई: #MeToo आंदोलन की मुखर आवाज रहीं अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी दुखद स्थिति और मानसिक पीड़ा को सार्वजनिक किया है। इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक भावुक वीडियो में तनुश्री आंसुओं के साथ कहती हैं कि वह बीते 4-5 वर्षों से अपने ही घर में लगातार परेशान की जा रही हैं।
वीडियो में तनुश्री साफ कहती हैं “मुझे अपने ही घर में परेशान किया जा रहा है। मैंने आज पुलिस को फोन किया है। उन्होंने मुझे थाने बुलाया है। मैं कल या परसों जाऊंगी… मेरी तबीयत ठीक नहीं है।”
तनुश्री की पीड़ा: न काम कर पा रहीं, न मदद मिल रही
तनुश्री ने इंस्टाग्राम कैप्शन में लिखा “मैं इस उत्पीड़न से तंग आ चुकी हूं!! ये 2018 से चल रहा है… आज तंग आकर मैंने पुलिस को फोन किया। कृपया कोई मेरी मदद करो! इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, कुछ करो।”
उन्होंने यह भी कहा कि बीते कुछ वर्षों में उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई है। वे न तो कोई काम कर पा रही हैं, न ही किसी मेड को घर पर रख पा रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जब भी कोई मेड आती है, तो सामान चोरी हो जाता है, और घर की हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है।
बिल्डिंग से भी नहीं मिल रहा साथ, छत पर आती हैं अजीब आवाजें
एक अन्य वीडियो में तनुश्री ने बताया कि “2020 से मैं लगभग हर दिन अपनी छत और दरवाजे के बाहर तेज आवाजें और धमाके सुनती हूं। मैंने बिल्डिंग मैनेजमेंट से कई बार शिकायत की, लेकिन कुछ नहीं हुआ। अब मैंने शिकायत करना भी छोड़ दिया है।”
तनाव के चलते बिगड़ी सेहत, जल्द दर्ज कराएंगी FIR
तनुश्री ने यह भी बताया कि लगातार तनाव की वजह से उन्हें क्रोनिक टायर्डनेस सिंड्रोम हो गया है। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही पुलिस में एफआईआर दर्ज कराएंगी ताकि यह उत्पीड़न रुके।
तनुश्री की पुकार: “मदद करो, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए”
तनुश्री की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। उन्होंने #MeToo आंदोलन के समय भी कई बड़े नामों पर आरोप लगाकर बॉलीवुड में तहलका मचा दिया था। अब एक बार फिर वे खुद के लिए न्याय की गुहार लगा रही हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.