
Actor Saif Case Update: सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी की हुई पहचान...
मुंबई : Actor Saif Case Update: मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में बयान जारी किया है। डीसीपी क्राइम ब्रांच, दीक्षित गेडाम के अनुसार, हमलावर चोरी के इरादे से एक्टर के बांद्रा स्थित घर में घुसा था। पुलिस ने एक आरोपी की पहचान कर ली है, जबकि अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है और इसके लिए पुलिस ने कई टीमें बनाई हैं।
डीसीपी दीक्षित ने मीडिया से कहा कि गुरुवार रात करीब 3 बजे पुलिस को जानकारी मिली थी कि सैफ पर चाकू से हमला हुआ है। इस मामले में बांद्रा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। घटना के समय, हमलावर सैफ के घर में घुसा और मेड से बहस के दौरान सैफ के साथ हाथापाई हुई। सैफ के बच्चों की नैनी ने शोर सुना और सैफ को बताया, जिसके बाद हमलावर के साथ फिर से हाथापाई हुई। इस दौरान हमलावर ने सैफ पर चाकू से छह बार हमला किया, जिससे सैफ की गर्दन, हाथ और पीठ पर चोटें आईं।
Actor Saif Case Update: डीसीपी दीक्षित के मुताबिक, हमलावर फायर एस्केप के रास्ते घर में घुसा था और वहीं से फरार हो गया। एक ही आरोपी था, जिसकी मूवमेंट घटना के समय अपार्टमेंट में देखी गई थी। आरोपी चोरी के इरादे से घुसा था।
सैफ अली खान को गंभीर चोटें आई थीं और उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। सैफ की सर्जरी की गई और उनकी रीढ़ की हड्डी से 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला गया। सैफ खतरे से बाहर हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं। उन्हें 17 जनवरी को डिस्चार्ज किए जाने की संभावना है। पुलिस ने सैफ की मेड और अन्य स्टाफ से भी पूछताछ की है।