
Accident in Kedarnath Yatra
Accident in Kedarnath Yatra: उत्तराखंड। पवित्र केदारनाथ यात्रा के दौरान एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा सामने आया है। गौरीकुंड से केदारनाथ की ओर तीर्थ यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं के एक समूह ने यात्रा के लिए घोड़े किराए पर लिए थे, लेकिन बड़ी लिनचोली के समीप कुबेर ग्लेशियर क्षेत्र में एक घोड़ा अचानक बेकाबू हो गया, जिससे उस पर सवार श्रद्धालु ऋषिराज सिंह गहरी खाई में गिर गए।
Accident in Kedarnath Yatra: NDRF की तत्परता से बची जान
हादसे की जानकारी मिलते ही राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीम ने बिना देरी किए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और श्रद्धालु को खाई से सुरक्षित बाहर निकाला। यह रेस्क्यू अभियान कठिन परिस्थितियों में बेहद कुशलता के साथ चलाया गया।
Accident in Kedarnath Yatra: गंभीर रूप से घायल, रीढ़ की हड्डी में चोट
श्रद्धालु को तत्काल बड़ी लिनचोली के मेडिकल रिलीफ पोस्ट (MRP) ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने पाया कि उनकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है और वह खड़े होने में असमर्थ हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें तुरंत गुप्तकाशी हेलीपैड से स्थानांतरित किया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
Accident in Kedarnath Yatra: प्रशासन और बचाव टीम को श्रद्धालु का धन्यवाद
घायल श्रद्धालु ने जिला प्रशासन और NDRF की तेज और प्रभावशाली कार्रवाई के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि समय पर सहायता न मिलती तो हादसा और भी गंभीर हो सकता था।
Accident in Kedarnath Yatra: यात्रा में फिर शुरू हुआ घोड़े-खच्चरों का संचालन
गौरतलब है कि केदारनाथ यात्रा मार्ग पर 11 मई से घोड़े और खच्चरों का संचालन पुनः शुरू किया गया है। यह सेवा विशेषकर उन श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत सहायक है, जो कठिन चढ़ाई में पैदल चलने में असमर्थ होते हैं। हालांकि इस सेवा के साथ सुरक्षा के उपायों और निगरानी को और मजबूत करने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।