Accident in Bulandshahr
Accident in Bulandshahr: बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। जहांगीराबाद-बुलंदशहर मार्ग पर स्थित चांदौक चौराहे के पास एक तेज़ रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई और पलटते ही उसमें भीषण आग लग गई। इस भयावह हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जिसमें एक दो साल का मासूम बच्चा भी शामिल था। एक युवती गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
Accident in Bulandshahr: शादी से लौटते समय हुआ हादसा
घटना बुधवार सुबह करीब 5:50 बजे हुई, जब एक ही परिवार के लोग बदायूं में एक शादी समारोह में शामिल होकर दिल्ली के मालवीय नगर लौट रहे थे। कार जैसे ही जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के चांदौक चौराहे के पास पहुंची, चालक को नींद की झपकी आ गई, जिससे कार नियंत्रण से बाहर होकर पुलिया से जा टकराई और फिर पलट गई। हादसे के कुछ ही सेकंड बाद कार में भीषण आग लग गई।
Accident in Bulandshahr: हादसे में जिंदा जल गए पांच लोग
हादसे में चमनपुरा, थाना सहसवान (बदायूं) निवासी तनवीर अहमद का पूरा परिवार काल के गाल में समा गया। मृतकों में शामिल हैं:
- तनवीर अहमद
- उनकी बेटियां मोमिना, तनवीज और निदा उर्फ जेवा (किशोरी)
- पुत्र जुबेर अली
- दो वर्षीय बेटा जैनुल
वहीं, परिवार की एक सदस्य गुलनाज हादसे में गंभीर रूप से झुलस गईं, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Accident in Bulandshahr: पुलिस-दमकल की तत्परता से आग पर पाया गया काबू
घटना की सूचना मिलते ही एसपी (ग्रामीण) तेजवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाकर बचाव अभियान शुरू किया। हालांकि, आग इतनी भीषण थी कि कार में सवार लोगों को बचाया नहीं जा सका। सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है।
