ACB-EOW Raid
ACB-EOW Raid: दुर्ग। दुर्ग में बुधवार सुबह एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) और ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा) की संयुक्त टीम ने मेघ गंगा ग्रुप के संचालक मनीष पारख के ठिकानों पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई डीएमएफ (जिला खनिज न्यास) घोटाले से जुड़े तारों की जांच के तहत की गई है। टीम ने पारख के आवास और दफ्तरों से कई अहम दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जब्त किया है।
ACB-EOW Raid: सूत्रों के अनुसार, एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम सुबह अचानक पहुंची और पूरे परिसर को घेरकर तलाशी शुरू की। जांच के दौरान कई वित्तीय लेनदेन और परियोजनाओं से जुड़े दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। मनीष पारख पहले भी विवादों में रह चुके हैं। उनके नेहरू नगर स्थित इमेज डायग्नोसिस सेंटर (लाइफ केयर) में एक डॉक्टर पर गर्भवती महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। इस कार्रवाई से दुर्ग के कारोबारी और सप्लायर वर्ग में हड़कंप मच गया है।






