
Abhanpur Atmanand School Fraud : पूरक आए बच्चों को पास करवाने, हो रहें बड़े फर्जीवाड़ा का भंडा फोड़...जानें पूरा मामला
Abhanpur Atmanand School Fraud
Abhanpur Atmanand School Fraud : असल में मामला अभनपुर के आत्मानंद स्कूल का है जहां प्रिंसिपल टी लाल छात्रों के माता पिता को बुला कर उनके बच्चों को पास करने के बदले फोन पे द्वारा अवैध वसूली कर रहे हैं।यह शिकायत खुद अभिभावक मनोज कुमार ने लिखित रूप में फोन पे की रिसिप्ट और रिकॉर्डिंग के साथ रायपुर कलेक्टर से की है

Summer Special Train : रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का बड़ा ऐलान….
Abhanpur Atmanand School Fraud : मनोज ने बताया कि प्रिंसिपल साहब परीक्षा वर्ष 2023-24 में पूरक आए बच्चों के अभिभावकों को फोन कर बुलाते हैं फिर विद्यार्थियों को पास करवाने 20 से 25 हज़ार रुपए की मांग करते हैं।
वहीं अभिभावकों द्वारा पैसों के संबंध में प्रश्न पूछने पर प्रिंसिपल साहब धमकी देकर कहते हैं कि छात्र को कक्षा वर्ग में फेल कर आगामी सत्र हेतु भारी भरकम राशि में सीट को बुक कर दिया जाएगा।
Pendra Breaking News : क्या आपने पेड़ पर चढ़ा सफेद भालू देखा हैं…अगर नहीं तो चलिए हम आपको दिखाते हैं
उनमें से एक अभिभावक ने प्रिंसिपल की धमकी से डरकर उन्हें 15 हज़ार रुपए फोन पे (9329644199)कर तो दिए लेकिन उसके बाद उस अभिभावक ने भ्रष्ट प्रिंसिपल की पोल खोलने की ठान ली।जिसके बाद पब्लिक स्वर की टीम को सभी प्रमाण दिए गए।

शिकायतकर्ता ने अपनी लिखित शिकायत में बताया कि प्रिंसिपल टी लाल ने कहा कि विधायक इंद्र कुमार साहू द्वारा व्यक्तिगत फंड इकट्ठा करने आदेशित किया है जिसके चलते ये पैसे लिए जा रहे हैं।
जल्द कार्यवाही की जाएगी।