Ayushmann Conclave & Awards Season-II
रायपुर। राजधानी रायपुर में एशियन न्यूज और न्यूजप्लस 21 द्वारा आयोजित Aayushman Conclave & Awards Season-II कार्यक्रम का VW ग्रैंड केन्यान होटल में भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर राज्य के उपमुख्यमंत्री अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में सीएमडी सुबोध सिंघानिया ने डिप्टी सीएम अरुण साव का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया और स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक पुरंदर मिश्रा, अनुज शर्मा, मोतीलाल साहू सहित कई डॉक्टर, स्वास्थ्य विशेषज्ञ और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली हस्तियों का भी सम्मान किया गया।
