
Aamir Khan : आमिर खान बने गुरु नानक, जानिए सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट की सच्चाई...
Aamir Khan : मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को लेकर सोशल मीडिया पर हाल ही में एक तस्वीर तेजी से वायरल हुई, जिसमें उन्हें गुरु नानक के किरदार में दिखाया गया था। दावा किया गया कि यह उनकी आने वाली फिल्म का लुक है। हालांकि, अब इस पोस्ट और तस्वीर की सच्चाई सामने आ गई है।
Aamir Khan : आमिर खान की टीम की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह तस्वीर पूरी तरह फर्जी है और AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से बनाई गई है। टीम ने स्पष्ट किया है कि आमिर खान इस समय गुरु नानक की भूमिका किसी भी फिल्म में नहीं निभा रहे हैं और इस तरह की अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी गई है।
Aamir Khan : स्पोक्सपर्सन का बयान
आमिर खान के प्रवक्ता ने बताया “वायरल हो रही तस्वीर और उससे जुड़ा दावा पूरी तरह गलत और भ्रामक है। इसमें फिल्म का ट्रेलर जल्द जारी होने की बात कही गई है, जो पूरी तरह झूठा है। आमिर खान इस समय अपनी अगली फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ की तैयारी में व्यस्त हैं और गुरु नानक के प्रति उनका गहरा सम्मान है। वह किसी भी तरह की असम्मानजनक चीज़ नहीं करेंगे।”
Aamir Khan : आमिर खान की अगली फिल्म
आमिर खान 20 जून 2025 को रिलीज़ होने वाली अपनी फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ में नजर आएंगे। यह फिल्म 2007 की उनकी सफल फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ का सीक्वल मानी जा रही है और मेंटल हेल्थ जैसे गंभीर विषय पर आधारित है। गौरतलब है कि आमिर खान पिछली बार 2022 में ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी। अब लगभग चार साल के ब्रेक के बाद वह एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
1 thought on “Aamir Khan : आमिर खान बने गुरु नानक, जानिए सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट की सच्चाई…”