
खैरागढ़-धमधा रोड
खैरागढ़: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-धमधा मार्ग पर सोमवार रात करीब 10 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। धमधा से खैरागढ़ जा रही तेज रफ्तार इनोवा कार बाजार अतरिया के साहेब पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। यह कार खैरागढ़ के जंघेल कृषि केंद्र के संचालक ताम्रध्वज जंघेल की बताई जा रही है। हादसे के दौरान ताम्रध्वज कार में थे और टक्कर के बाद गाड़ी में फंस गए।
स्थानीय लोगों ने कड़ी मेहनत कर उन्हें बाहर निकाला। उनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें भिलाई रेफर किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार की रफ्तार बहुत तेज थी, जिससे चालक ट्रक को नहीं देख सका। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, लेकिन हादसे का सटीक कारण अभी पता नहीं चल सका। पुलिस तफ्तीश में जुटी है और आगे की जानकारी का इंतजार है।