समस्तीपुर/बिहार : समस्तीपुर में बीपीएससी परीक्षार्थी पर पटना में रविवार की रात हुए लाठीचार्ज के विरोध में छात्र संगठन आइसा और आरवाइए के कार्यकर्ताओं ने सोमवार की सुबह समस्तीपुर शहर के ओवर ब्रिज के पास समस्तीपुर-पटना मार्ग जाम कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जाम के कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई। लगभग तीन घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही।
आइसा के जिला सचिव सुनील कुमार सिंह ने कहा कि पटना में बीपीएससी परीक्षा में पिछले दिनों हुई धांधली के खिलाफ नियम अनुसार धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पटना प्रशासन ने ठंड में पानी की बौछार की। साथ ही उन पर लाठी बरसी। इसमें दर्जनों छात्र जख्मी हुए हैं। सरकार इस परीक्षा को तत्काल रद्द कर नई परीक्षा की घोषणा करें।
साथ ही लाठी चार्ज करने वाले जो जो पदाधिकारी दोषी हैं, उन पर कार्रवाई हो। इस मामले में जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उन्हें बरी किया जाए। नहीं तो छात्रों का यह आंदोलन आगे भी अनवरत जारी रहेगा।
जिसकी जवाबदेही प्रशासन की होगी।भाकपा-माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार बेलगाम हो चुकी है। ऑफिसर सही हावी है। इसका नतीजा है कि शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे छात्रों पर लाठियां बरसाई गई है
जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सड़क जाम के कारण समस्तीपुर-पटना समस्तीपुर-दरभंगा मार्ग पर पूरी तरह से जाम लग गया है। जाम के कारण सड़क पर सैकड़ों वाहन दोनों और फंस गए हैं। राहगीरों को परेशानी हो रही है।
उधर छात्रों द्वारा सड़क जाम किए जाने की सूचना पर स्थानीय पुलिस बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचकर सड़क जाम समाप्त करने के प्रयास में जुटे हैं। हालांकि छात्र अभी सड़क पर जमे हुए हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.