बिलासपुर : Bilaspur News : बिलासपुर के बेलगहना थाना क्षेत्र से 6 साल का मासूम रहस्यमय तरीके से गायब होने का मामला अब भी अनसुलझा है। घटना को एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है।

अपहरण और हत्या की आशंका
पुलिस ने शुरुआत में मासूम के अपहरण और हत्या की आशंका जताई थी। इस मामले में बच्चे के सौतेले पिता को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला है।
घने जंगलों में जारी तलाश
पुलिस और वन विभाग की टीम बेलगहना के घने जंगलों में लगातार तलाशी अभियान चला रही है। हालांकि, अब तक न तो बच्चे का शव मिल पाया है और न ही कोई ठोस सुराग।
मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोग और परिवार वाले बच्चे के जल्द मिलने की प्रार्थना कर रहे हैं। पुलिस ने कहा है कि जांच और तलाश कार्य में पूरी ताकत झोंकी जा रही है।
