Check Webstories
नई दिल्ली। फेमस रैपर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) अपनी नई डॉक्यूमेंट्री के जरिए लाइमलाइट में हैं। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस डॉक्यूमेंट्री में उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई विवादित पहलुओं पर खुलकर बात की। हालांकि, बादशाह (Badshah) संग अपनी दुश्मनी पर ज्यादा कुछ नहीं कहा।
यो यो हनी सिंह ने इंटरव्यू में बादशाह पर साधा निशाना
हाल ही में इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में हनी सिंह ने कहा, “लोग अक्सर मुझसे बादशाह के साथ विवाद के बारे में पूछते हैं। झगड़ा तब होता है जब दोनों पक्ष शामिल हों। लेकिन 10 साल तक एक आदमी (बादशाह) मुझे गालियां देता रहा, गाने बनाकर मेरी बीमारी का मजाक उड़ाता रहा। मैंने कभी जवाब नहीं दिया। इस साल मैंने अपने फैंस की वजह से बोलना शुरू किया। मेरे फैंस ने कहा कि यह अब हमारी गरिमा का सवाल है।”बादशाह ने मांगी थी माफी
हनी सिंह ने बताया कि जब उन्होंने जवाब देना शुरू किया, तो इसके बाद बादशाह ने माफी मांगी। लेकिन उन्होंने बादशाह को ‘थूककर चाटने वाला’ इंसान कहा और कहा कि ऐसे लोगों को वह कुछ नहीं मानते।बादशाह का रुख
दूसरी ओर, बादशाह ने देहरादून में एक कॉन्सर्ट के दौरान कहा था कि वह हनी सिंह के साथ इस झगड़े को खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “मैंने गलतफहमियों के कारण खुद को खुश नहीं रखा। लेकिन अब मैं इस बैर को खत्म करना चाहता हूं।”हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री बनी चर्चा का विषय
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री में उनकी जिंदगी के उतार-चढ़ाव, संघर्ष और करियर के अहम पलों को दिखाया गया है। हालांकि, फैंस को उम्मीद थी कि इसमें बादशाह के साथ उनके विवाद पर भी बात होगी, लेकिन इस मुद्दे को उन्होंने डॉक्यूमेंट्री में नजरअंदाज किया।Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.