13 साल की सुशीला मीणा: सचिन तेंदुलकर की सराहना से वायरल, समाजसेविका की मदद से बढ़ा हौसला
नई दिल्ली। राजस्थान की 13 वर्षीय नन्ही क्रिकेटर सुशीला मीणा का नाम इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में सुशीला का बॉलिंग वीडियो शेयर किया, जिससे वह रातों-रात वायरल हो गईं। उनकी बॉलिंग स्किल्स ने न केवल सचिन को प्रभावित किया, बल्कि कई लोग उनकी मदद के लिए आगे आए हैं।
सुशीला को मिली आर्थिक मदद और जूते
इंस्टाग्राम पर जया मीणा नाम की एक समाजसेविका ने सुशीला का वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने सुशीला को जूते गिफ्ट किए और साथ ही 51,000 रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की। इस मदद से सुशीला के क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमार ने भी सुशीला से फोन पर बातचीत कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सुशीला जैसी प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना जरूरी है ताकि वे देश का नाम रोशन कर सकें।

सुशीला के टीम इंडिया में आने की संभावना
सुशीला की उम्र अभी केवल 13 साल है और उनका परिवार आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। लेकिन अगर उन्हें सही मार्गदर्शन और प्रशिक्षण मिले, तो वे भविष्य में भारतीय महिला अंडर 19 टीम और यहां तक कि सीनियर टीम में भी जगह बना सकती हैं। राजस्थान क्रिकेट बोर्ड और अन्य संस्थानों से उनकी मदद की उम्मीद की जा रही है।
