Sidhi MP News : नायब तहसीलदार 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार....
सीधी (मध्य प्रदेश): Sidhi MP News : मझौली तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार बाल्मीक साकेत को लोकायुक्त पुलिस रीवा ने 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
क्या है मामला?
- रिश्वत की मांग:
नायब तहसीलदार ने नामांतरण प्रक्रिया के लिए प्रवेश उर्फ आशू पिता वीरेंद्र शुक्ला, निवासी सरैहा ग्राम पंचायत ठोंगा, से 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। - शिकायत:
फरियादी ने लोकायुक्त कार्यालय रीवा में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। - कार्रवाई:
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए डीएसपी प्रमेन्द्र सिंह के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम ने 21 दिसंबर को सुबह 9 बजे नायब तहसीलदार के आवास पर छापा मारते हुए रिश्वत लेते हुए उन्हें गिरफ्तार किया।
लोकायुक्त की टीम का बयान:
यह मझौली तहसील में दूसरा मामला है, जहां राजस्व विभाग के किसी अधिकारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। इससे पहले एक राजस्व निरीक्षक पर भी इसी तरह की कार्रवाई हो चुकी है।
