डोंगरगढ़ में 6 दिवसीय राष्ट्रीय एडवेंचर शिविर : 17 राज्यों के प्रतिनिधियों की होगी भागीदारी....
डोंगरगढ़। माँ बम्लेश्वरी देवी की पावन नगरी में इंडियन स्काउट गाइड फेलोशिप द्वारा आयोजित 6 दिवसीय एडवेंचर फॉर एडल्ट्स कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस आयोजन में देशभर के 17 राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने किया।
17 राज्यों की भागीदारी से डोंगरगढ़ में गौरवपूर्ण आयोजन
इस कार्यक्रम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे, केरल, कर्नाटक, दमन-दीव, गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, सदर्न रेलवे, मध्य प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, वेस्टर्न रेलवे, उत्तर प्रदेश, और डीएनएच से प्रतिनिधि मंडल पहुंचे।
राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस शिविर में स्काउट गाइड फेलोशिप के सदस्यों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। उद्घाटन समारोह में सत्यनारायण शर्मा ने कहा, “फेलोशिप संस्था समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था है, जो केवल देती है, लेती नहीं।”
अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति ने बढ़ाया महत्व
कार्यक्रम में एम. मिकी, जो साउथ कोरिया से वर्किंग प्रेसिडेंट हैं, ने भी भाग लिया। उन्होंने कहा कि यह संस्था वयस्कों के लिए समाज सेवा का मंच प्रदान करती है और लोगों को प्रेरित करती है।
समाज सेवा में सक्रिय योगदान का संदेश
दिल्ली से मधु कालिया और जयपुर से सीमा राठी सहित फेलोशिप से जुड़े अन्य सदस्यों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। इस शिविर ने न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डोंगरगढ़ को चर्चा में ला दिया है।
डोंगरगढ़ में आयोजित इस शिविर ने यह साबित किया कि समाज सेवा और फेलोशिप के माध्यम से देशभर के लोग एकजुट होकर कार्य कर सकते हैं।
