
CG News: महाराष्ट्र के नांदेड़ में बंधक बनाए गए 32 मजदूर, परिजनों ने की रेस्क्यू की मांग
मानपुर-मोहला-अंबागढ़ चौकी जिले से महाराष्ट्र पहुंचे मजदूर
छत्तीसगढ़ के मानपुर-मोहला-अंबागढ़ चौकी जिले के चौकी विकासखंड के ग्राम विचारपुर से 32 मजदूरों को महाराष्ट्र के नांदेड़ में बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया है। मजदूरों के परिजनों और ग्रामीणों ने इस गंभीर मुद्दे को लेकर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने मजदूरों को ठेकेदार के चंगुल से छुड़ाने की मांग की है।
मिर्ची तुड़ाई के बहाने ले गया, गन्ना तुड़ाई करवा रहा
परिजनों ने जानकारी दी कि नांदेड़ तहसील के ठेकेदार ने विचारपुर गांव के मजदूरों को मिर्ची तुड़ाई के काम के नाम पर बुलाया, लेकिन वहां पहुंचने के बाद उनसे गन्ना तुड़ाई का काम करवाया जा रहा है। मजदूरों को गुलहल्ली गांव में बंधक बनाकर रखा गया है, जहां ग्रामीणों की निगरानी में उनका हर कदम देखा जा रहा है।
9 लाख की फिरौती की मांग
बंधक बनाए गए मजदूरों को टीन शेड में रखा गया है। परिजनों ने बताया कि उन्हें पर्याप्त खाना-पानी तक नहीं दिया जा रहा है। ठेकेदार ने मजदूरों को छोड़ने के लिए 9 लाख रुपये की मांग की है। इसके अलावा, मजदूरों को मोबाइल का इस्तेमाल करने की भी अनुमति नहीं दी जा रही है।
वीडियो के जरिए मदद की गुहार
बंधक मजदूरों ने किसी तरह मोबाइल का इस्तेमाल कर वीडियो के माध्यम से अपनी स्थिति की जानकारी परिजनों तक पहुंचाई। वीडियो मिलने के बाद परिजनों ने इस मामले को प्रशासन के सामने उठाया।
अनहोनी की आशंका, प्रशासन से मदद की गुहार
मजदूरों के परिजनों और ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और पुलिस से जल्द से जल्द रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने और मजदूरों को सुरक्षित वापस लाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर समय पर कार्रवाई नहीं हुई, तो मजदूरों के साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी हो सकती है।
प्रशासन से अपेक्षित कार्रवाई
ग्रामीणों का ज्ञापन मिलने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उम्मीद है कि मजदूरों को जल्द से जल्द सुरक्षित वापस लाया जाएगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.