CG Chirmiri Breaking : एसईसीएल महाप्रबंधक कार्यालय में एसीबी का छापा....
चिरमिरी : CG Chirmiri Breaking : एसईसीएल महाप्रबंधक कार्यालय में एसीबी का छापा। संजय सिंह इंजीनियर से हो रही पूछताछ। एसीबी की टीम खंगाल रही दस्तावेज। अम्बिकापुर से आई एसीबी की टीम डीएसपी के नेतृत्व में कर रही जांच ।
मीडिया कर्मियों को अंदर जाने से रोका ।ACB की टीम पहुंची संजय सिंह के घर। जीएम बी. श्रीनिवास के निजी सचिव से भी कर रही है पूछताछ। SECL के अधिवक्ता पहुचे महाप्रबंधक कार्यलय। लगभग तीन घंटो से चल रहा है कार्यवाही।
- चिरमिरी में एसीबी का छापा: एसईसीएल महाप्रबंधक कार्यालय में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने छापा मारा। एसीबी की टीम, जो अम्बिकापुर से आई है और डीएसपी के नेतृत्व में कार्य कर रही है, संजय सिंह नामक इंजीनियर से पूछताछ कर रही है।
- दस्तावेजों की जांच: एसीबी टीम कार्यालय के दस्तावेजों की गहन जांच कर रही है, जबकि मीडिया कर्मियों को अंदर जाने से रोका गया है।
- संजय सिंह के घर पर भी कार्रवाई: एसीबी की टीम संजय सिंह के घर पर भी पहुंची है और जीएम बी. श्रीनिवास के निजी सचिव से भी पूछताछ कर रही है।
- कार्यवाही की अवधि: यह कार्यवाही लगभग तीन घंटों से चल रही है।
