Rajnandgaon News पुलिस की डॉग दुलार ने पहुँचाया हत्यारा के पास...
Rajnandgaon News : राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ जिला राजनांदगांव के चिचोला पुलिस चौकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अमलीडीह में हुए हत्या को आखिरकार पुलिस ने सुलझा लिया…
पुलिस ने प्रेसवार्ता लेकर बताया कि मृतक रामकुमार घर पर अकेले रहता था, वही चोरी की नीयत से घुसे आरोपी ने रामकुमार को मौत के घाट उतार दिया था, चोरी के दौरान मृतक जाग गया था
जिससे दोनों की बीच जमकर हाथापाई हुई वही आरोपी ने सर पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दिया, जिसको पुलिस की डॉग दुलार ने बड़ी अहम सुराग देते हुए आरोपी तक पहुचा दिया…जिससे आरोपी सजवंत चंद्रवंशी को पकड़े में कामयाबी मिली।
