Raipur By-Election : उप चुनाव का थम गया शोर, अब घर-घर जाएंगे प्रत्याशी...
Raipur By-Election : रायपुर : छ्ग के होने वाले एक मात्र दक्षिण विधान सभा उप चुनाव के लिए प्रचार का शोर आज शाम 5 बजे से थम गया है , दोनो ही राजनितिक दलो ने प्रचार के अंतिम दिन अपनी तकात झोंक दी.. सभी दिग्गज नेताओं ने प्रचार का जिम्मा संभाल रखे थे…
बीजेपी कांग्रेस दोनो दलों ने आज जन आशीर्वाद रैली निकाल मांगा जनता से समर्थन…. बीजेपी से खुद सीएम साय ने मोर्चा संभाल रखा था , जय स्तम्ब चौक से शुरु हुई यात्रा नेता जी चौक पर समाप्त हुई, इस दौरान जगह जगह सीएम साय के रैली का स्वागत भी हुआ भारी जन सैलाब भी इस रैली मे नजर आया…
रैली मे बीजेपी के धाकड़ नेता मौजूद रहे है ,रमेश बैस ,किरण सिंहदेव समेत कई मंत्री विधायकों ने कमान संभाल रखा था.. सभी जीत के दावे कर रहे थे… इधर कांग्रेस भी कहा पीछे रहने वाली कांग्रेस भी अपनी ताकत दिखाते हुए एक विशाल रैली निकाली ..जिसमे दीपक बैज ,भूपेश बघेल समेत दिग्गज नेताओं का जमावाड़ा था ..
खैर जीत के दावे के बींच बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ओर कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा अब आज से डोर डोर टू प्रचार कर सकेंगे.. इस सीट पर 13 नवंबर को डाले जाएंगे मतदान …23 नवंबर को नतीजे आएंगे. . बतादे कि अब तक इस सीट पर बीजेपी का कब्जा रहा है …वही कांग्रेस हर बार अपने प्रत्याशी बदलते रहे है ..अब देखना होगा कांग्रेस के युवा प्रत्याशी आकाश शर्मा बीजेपी के जीत के मिथक को तोड़ पाएंगे…
Raipur Breaking : रेल यात्रियों को एक बार फिर झटका, रेलवे ने एक बार फिर 9 ट्रेनों को किया रद्द
