Raipur Breaking : रेल यात्रियों को एक बार फिर झटका, रेलवे ने एक बार फिर 9 ट्रेनों को किया रद्द
Raipur Breaking : रायपुर : रेल यात्रियों को एक बार फिर झटका, रेलवे ने एक बार फिर 9 ट्रेनों को किया रद्द, दीपावली और छठ के बाद ट्रेन कैंसिलेशन का सिलसिला जारी, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के हथबंध-तिल्दा नेवरा सेक्शन में ट्रैफिक कम पावर ब्लाक के कारण ट्रेनें रहेगी रद्द, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के हथबंध-तिल्दा नेवरा सेक्शन में रोड अंडर बीज निर्माण के लिए बॉक्स पुशिंग हेतु रिलीविंग गर्डर की लांचिंग की जाएगी, 15, 16 और 17 नवंबर को ट्रेन रहेंगी प्रभावित
रद्द होने वाली ट्रेनों की सूची
- ट्रेन संख्या 08727
- 08728 – बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल
- ट्रेन संख्या 08719 – बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल
- ट्रेन संख्या 08261 – बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल
- ट्रेन संख्या 08275 – रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल
- ट्रेन संख्या 08276 – जूनागढ़-रायपुर पैसेंजर स्पेशल
- ट्रेन संख्या 08280 – रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल
- ट्रेन संख्या 08734 – बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू स्पेशल
- ट्रेन संख्या 08733 – गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू स्पेशल
यात्रियों पर प्रभाव
इस रद्दीकरण से लगभग 30,000 यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ये काम सड़क उपयोगकर्ताओं को राहत प्रदान करेंगे और ट्रेनों की गति में सुधार लाएंगे। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन परिवर्तनों का ध्यान रखें
Jharkhand News : साफ-सुथरी छवि वाले सरयू राय को सिलेंडर छाप पर वोट देकर जितायें…जानें किसने कहां ऐसा
